The Third convocation ceremony of Dr. B.R. Ambedkar University of Social Science, Mhow was organised on 19.2.2021 under the Chairpersonship of Smt. Anandiben Patel, H.E the Governor of M.P. and the Chancellor of the University. Sushri Usha Thakur, Hon'ble Minister, Department of Tourism, Culture was the Chief Guest of the Ceremony. Prof. Sachchidan and Joshi, Member Secretary, IGNCA, New Delhi delivered the Convocation Address. Shri Chhatarsingh Darbar, M.P. Dhar and Shri Shankar Lalwani, M.P. Indore were also attended the Ceremony as Special Guests. The Convocation Ceremony was started with garlanding the Statues of Lord Buddha and Dr. Ambedkar by the Distinguished Guests. Hon'ble Vice Chancellor welcomed all guests with Shawls and Shree Phals.
Hon'ble Chancellor Madam has stated in her address that education is bound to be done by supporting parents and family. There are also families in the society whose first child in the family is getting a doctorate degree is the result of the hard work of their parents that he has got degree. For a self-reliant India, first we have to become self- sufficient for which you will have to train ourself.
H.E. the Governor further said that the person who is seeking employment is not going to give employment to other people. Education should not be merely getting Degree but earning ability to serve the society. Intellectual personalities like Dr. Ambedkar has given a lot of services to the society. There are many obstacles in the society, but we do not have to give up. She said that Dr. Ambedkar University has been established on the basis of Baba Saheb's Philosophy to eradicate social evils like child labor and dowry. "Beti Bachao Beti Padhao slogan called upon the people to spread this campaign. Students are the medium of social change. She urged the students not to commit any mistake that will destroy their career and tarnish the reputation of the family and the society.
While giving the convocation address, Dr Sachchidanand Joshi said that Dr. B.R. Ambedkar University, known as a pilgrimage study centre of social science is definitely playing its important role in nation building. It is a matter of pride that this University has established in the name of versatile and intellectual personality like Dr. Ambedkar at his birth place. It is time and duty of social scientists to boost the morale and restructuring of the society after the crisis of Covid pandemic. The University is functioning as a Nodal Institution in the field of the Social Sciences.
Speaking as the chief guest, Honorable Minister for Tourism, Culture and Spirituality Department, Ms. Usha Thakur Ji said that the rising sun in the east direction, while setting in the west direction, invariably invites its hopeful rays in every particle of India. She said that till the knowledge gained by education initiation does not come to the practical level as knowledge then the dream of a self-respecting India will not be fulfilled. Calling upon the students to say that we will have to work dedicatedly in the progress of the society and then only there will be positive changes in the society.
Vice Chancellor Prof. Asha Shukla while giving the Convocation Advice said that the aim of education is not just to provide students with degrees, but also to refine the society by developing life values of discipline, patience, coexistence among students. She said that in an environment conducive to limited resources in a changing environment, the University is constantly working with its entire team for excellent learning as per the guidelines issued by the UGC.
Honorable Chancellor have distributed fruits baskets to the children during the Ceremony. Inauguration of Statue of Mahatma Gandhi, Campus Road and releasing of various publications including Convocation Souvenir and 13 reports of the webinars were also done during the Ceremony. Prof. D.K. Sharma, Registrar has offered the Vote of Thanks. All Deans, faculty members, officers and employees were also attended the ceremony.
ब्राउस में तृतीय दीक्षांत समारोह समापन
डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू, का तृतीय दीक्षांत समारोह महामहिम राज्यपाल म.प्र. शासन महोदया श्रीमती आनन्दीबेन पटेल एवं कुलाधिपति, ब्राउस के मुख्य अतिथ्य में दिनांक 19 फरवरी 2021 को आयोजित किया गया। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय मंत्री, संस्कृति एवं पर्यटन अध्यात्म सुश्री उषा दीदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे साथ ही प्रो. सच्चिदानंद जोशी जी सदस्य सचिव, आई.जी.एन.सी.ए. अतिथि विशिष्ट माननीय छतरसिंह दरबार जी सांसद धार एवं श्री शंकर लालवानी जी सांसद इंदौर उपस्थित रहे। तत्पश्चात् बुद्ध बिहार में डॉ. अम्बेडकर एवं गौतम बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवल एंव माल्यार्पण कर दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम आंरभ हुआ। सर्वप्रथम विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति महोदया द्वारा उपस्थित सम्मानीय अतिथियों का शाॅल, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
कुलाधिपति महोदया ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों ने माता पिता का सहयोग करते हुए शिक्षा ग्रहण की है। यही समाज के ऐसे परिवार से भी हैं जिनके परिवार में पहला बच्चा डॉक्टरेट उपाधि ले रहा है परिश्रम का परिणाम है जो डिग्री मिली है समाज में जाकर यह सिद्ध करना है कि हमने जो सीखा है, वह समाज को देना है। तभी समाज मे परिवर्तन आएगा। आत्मनिर्भर भारत के लिए पहले हमे आत्मनिर्भर बनना होगा। जिसके लिए स्वयं प्रशिक्षित होना पडे़गा।
उन्होनें आगे कहा कि रोजगार मांगने वाला नही रोजगार देने वाला बनना है। नई शिक्षा नीति में इस प्रकार की शिक्षा दी जाती है। ‘‘जो स्वयं आपना रास्ता खोजे’’ शिक्षा मात्र उपाधि प्राप्त करना नही होनी चाहिए खुले विचार वाला बने। डॉ. अम्बेडकर जैसे ज्ञानवान विभूतियों ने समाज को बहुत कुछ दिया है। समाज में कई बाधाएं हैं हमें हार नहीं मानना है। हिम्मत जुटानी होगी। सही बात की चर्चा परिवार से होनी चाहिए बदलाव लाने के रास्ते पर चलना है। उन्होने कहा कि बाल श्रमिक तथा दहेज जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए ही बाबा साहेब के विचारों पर आधारित यह विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है। ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं इस अभियान को जन-जन तक फैलाने का आहवान किया। शिक्षा का उद्देश्य जहां गलत हो रहा है वहां विरोध करना चाहिए। जहां सही काम हो रहा है वहां सपोर्ट करना चाहिए। सामाजिक परिवर्तन का माध्यम विद्यार्थी है। युवा शक्ति को इसमें कार्य करना होगा। यशस्वी जीवन के लिए बधाई दी। कोई ऐसी गलती न करें जिससे परिवार व समाज का गौरव कम न हो। विचार करके ही आगे बढ़े।
दीक्षांत उद्बोधन देते हुए सच्चिदानंद जोशी जी ने कहा कि सामाजिक विज्ञान के अध्ययन तीर्थ के रूप में जाने जाना वाला यह विश्वविद्यालय निश्चित रूप से राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आपने कहा कि बहुआयामी युगपुरूष डॉ. बी. आर. अम्बेडकर जी की थी। जन्मभूमि में उनके नाम से प्रारंभ हुए विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर दीक्षित होना। यह गौरव की बात है। आने वाला समय समाज विज्ञानियों का है। कोविड से उपजी त्रासदी के बाद तो यह लगभग तय हो गया है अब समाज का मनोबल बढ़ाने में और समाज की पुनर्रचना करने में समाज विज्ञानियो की भूमिका महत्वपूर्ण निर्णायक होगी। समाज विज्ञान के क्षेत्र में यह वि.वि. नोडल संस्था के रूप मे कार्य करें। अपने दीक्षांत उद्बोधन का समापन करते हुए । मैदान मत छोड़ना ‘कविता के जरिए विद्यार्थी को संदेश दिया।
मुख्य आतिथ्य के रूप में बोलते हुए माननीय मंत्री संस्कृत, पर्यटन एवं आध्यात्म विभाग सुश्री उषा ठाकुर जी ने कहा कि पूर्व दिशा में उगता सूर्य, पश्चिम दिशा में अस्त होते हुए अपने आशाीम सोरभ को नित्य प्रति न्यौछाबर करता है भारत के कण-कण में शंकर बूंद-बूंद में गंगा जल है। उन्होने कहा कि शिक्षा दीक्षा द्वारा प्राप्त ज्ञान जब तक प्रज्ञान के रूप में व्यावाहरिक धरातल पर न उतरे तब स्वावलम्बी भारत का सपना पूरा नही होगा। विद्यार्थियों से आहवान करते हुए कहा कि हमे नितियों क्रिन्यावन में समर्पित होकर कार्य करना होगा तभी समाज मे सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
माननीय कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने दीक्षा एवं दीक्षांत उपदेश देते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को मात्र उपाधि प्राप्त प्रदान करना नही हैं वरन विद्यार्थियों में अनुशासन, धैर्य, सहअस्तित्व के जीवन मूल्यों का विकास करते हुए संस्कारों का परिष्कार भी करना है। उन्हांेने कहा कि बदलते परिवेश में सीमित संसाधनों द्वारा अनुकूल वातावरण, यूजीसी द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार उत्कृष्ट शिक्षण के लिए विश्वविद्यालय अपनी पूरी टीम के साथ सतत् प्रयत्नशील है। माननीय कुलाधिपति द्वारा इस अवसर पर बच्चों को फलों की टोकरियां देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर गांधी स्तंभ, सड़क डामरीकरण सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रकाशनों का विमोचन किया गया जिसमें मुख्य रूप से दीक्षांत स्मारिका 2021 सहित 13 रिर्पोट का विमोचन किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन, ब्राउस कुलसचिव प्रो. डी. के शर्मा ने किया इस अवसर पर समस्त डीन एवं अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Dikshant Samaroh Video
|